हर्ष फायर कर घटना कारित करने वाला गिरफ्तार

भिण्ड, 25 जून। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम अकलौनी में आयोजित एक लगुन-फलदान के कार्यक्रम में हर्ष फायर कर घटना कारित करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अकलौनी में लगुन-फलदान समारोह के दौरान हर्ष फायर के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपी उसी दिन से फरार हो गया था। गोरमी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 304, 308, 188 ताहि के तहत अपराध क्र.169/23 दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया। तत्पश्चात एसपी के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की गई और आरोपी जयप्रकाश उर्फ गुड्डू भदौरिया पुत्र रामशरण भदौरिया निवासी ग्राम अकलौनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का देशी कट्टा जब्त किया गया है। आरोपी को मेहगांव न्यायालय में पेश किया जाकर उसे जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार बताया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में गोरमी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, सउनि दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, पंकज शुक्ला, धर्मेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, शिवकुमार तोमर, आरक्षक अमृत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।