भिण्ड, 24 जून। गोहद चौराहा थाना इलाके के गांव राय की पाली में एक बस ने पालतू श्वान को कुचल दिया। फरियादी मालिक की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने आरोपी बस चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ओमवीर पुत्र मुंशी सिंह तोमर निवासी राय की पाली ने चौराहा थाना पुलिस को विगत दिवस आवेदन देकर बताया कि बस क्र. यू.पी.75 एम.4077 के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पालतू कुत्ते पर बस चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने जांच उपरांत फरियादी आमवीर की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ धारा 429 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।