भिण्ड, 24 जून। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम नरसिंह पुर के पास दो बाइकों के दुर्घटना ग्रस्त होने पर तीन घायलों को डायल 100 के माध्यम से उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम नरसिंह पुर के पास दो मोटर साईकिलें आपस में टकरा गईं। जिससे उन पर सवार रवि श्रीवास्तव, शरीफ खान एवं अल्ताफ खान घायल हो गए। डायल 100 को सूचना दिए जाने के उपरांत वाहन आया और तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।