भिण्ड, 23 जून। जिले में समय-समय पर शासकीय अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगणों के भिण्ड प्रवास पर वाहनों की व्यवस्था हेतु 26 जून से छह जुलाई तक निविदाएं बुलाई जानी हैं। वाहनों की व्यवस्था हेतु निविदा प्रक्रिया की संपूर्ण कार्रवाई विधिवत कराए जाने हेतु चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि निविदा प्रक्रिया की संपूर्ण कार्रवाई कराए जाने हेतु समिति में अपर कलेक्टर एवं जिला सत्कार अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी एवं अधीक्षक कलेक्ट्रेट भिण्ड रहेंगे। निविदा 26 जून से छह जुलाई तक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कार्यालयीन दिवस में कार्यालय अपर कलेक्टर जिला भिण्ड में बंद पेटी में जमा की जाएगी एवं सात जुलाई को शाम चार बजे कमेठी एवं निविदाकारों के समक्ष निविदा खोली जाएगी।