डीएलएड द्वितीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम/ द्वितीय वर्ष के फार्म कल तक भरें

भिण्ड, 23 जून। प्राचार्य डाईट ने बताया कि डीएलएड द्वितीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम/ द्वितीय वर्ष के फार्म भरने की पूर्व में अंतिम तिथि 20 जून नियत की गई थी। अब फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून विलंब शुल्क के साथ निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि शैलेन्द्र सिंह, साक्षी दुबे, ज्योति बघेल, शिवानी बघेल, तेजेन्द्र सिंह, निकिता, खुशी वैश्य, ममता एवं सोनम/महेश द्वारा मोबाईल एवं वाट्सएप द्वारा संपर्क करने पर भी डीएलएड द्वितीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम/ द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म नहीं भरे, वे 25 जून तक विलंब शुल्क के साथ फार्म भर सकते हैं। नियत तिथि के बाद भी यदि परीक्षा फार्म नहीं भरते है तो वंचित होने की जिम्मेदारी स्वयं की होगी।

आईटीआई भिण्ड में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन कल तक

भिण्ड। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि अभी तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश आवेदन होते थे। इस बार बदलाव कर एमपी ऑनलाईन की जगह डीएसडी पोर्टल से प्रवेश होंगे। छात्र प्रवेश मॉड्यूल में जाकर प्रवेश के लिए पंजीयन 25 जून तक करा सकते है। आईटीआई भिण्ड में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें स्टेनोग्राफी हिन्दी, स्वीईग टेक्नोलॉजी, मेकेनिक डीजल, मेकेनिक ट्रेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, कारपेंटर, मशीनिष्ट, बेल्डर, कोपपा, फेशन टेक्नोलॉजी, इलैक्ट्रेनिक्स मैकेनिक में प्रवेश ले सकते हैं। 25 जून तक पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग होगी।