ट्रेक्टर किराए पर लेकर चालक को नशीली दवा खिलाकर कर देते थे बेहोश
भिण्ड, 22 जून। जिले के गोरमी एवं गोहद चौराहा थाना पुलिस ने साईबर सेल के संयुक्त ऑपरेशन जहरखुरानी कर ट्रेक्टर चोरी करने वाले कुख्यात अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए तीन ट्रेक्टर जब्त कर लिए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कुछ महिनों से चंबल जोन के भिण्ड, मुरैना एवं दतिया जिलों में जहर खुरानी कर ट्रेक्टर चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी मेहगांव एवं थाना गोरमी, एसडीओपी गोहद एवं थाना गोहद चौराहा की टीम, डीएसपी हैडक्वार्टर एवं साइबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। इस गिरोह की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
पुलिस की टीमों द्वारा तकनीकी एवं सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिरों के जरिए सूचना एकत्रित कर गिरोह के संभावित स्थानों रामगढ़, हरचन्द्र का पुरा थाना दिबियापुर जिला औरैया, द्वारका, झीझक थाना कानपुर देहात, भदावल, खायरा, चैनपुरा, गढ़ी थाना छाता जिला मथुरा आदि स्थानों पर दविश देकर जहरखुरानी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके कब्जे से हाल ही में थाना गोरमी, थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड तथा थाना कैलारस जिला मुरैना से जहरखुरानी कर चोरी कर ले जाए गए तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, 17 हजार रुपए नगद एवं जहरीले नशे की 54 गोलियां जब्त की गई हैं। गिरोह के सदस्यों को रिमाण्ड पर लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों एवं अन्य घटनाओं के खुलासे की भी संभावना बताई गई है। गिरोह के सदस्यों पर मथुरा, कानपुर देहात, इटावा, सिरसागढ़, फतेहपुर, भिण्ड, मुरैना तथा दतिया आदि पुलिस थानों में दर्जनों आपराधिक रिकार्ड है।
बारदात करने का तरीका
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि अंतर्राज्यीय गिरोह के सदयों का अलग-अलग काम बटा हुआ है, जिसमें कुछ सदस्य मोटर साइकिल से भिण्ड, मुरैना तथा दतिया जिलों में आकर ऐसे ट्रेक्टरों के चालकों को टारगेट करते हैं जो उनकी बातों में आसानी से आ जाएं। जैसे कि 24 जनवरी 2023 को रवि गुर्जर को गाता के सामने रोड पर से मधुमक्खी के 60 डिब्बे लाने के लिए भाड़े पर ट्रेक्टर अपने साथ ले गए थे, रात में गाजर के हलुआ में नशे की गोलियां मिलाकर रवि गुर्जर को खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे रोड के किनारे पटक कर ट्रेक्टर को लेकर चले गए। फरियादी को जब अगले दिन होश आया तो उसने थाना गोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई। गोरमी पुलिस ने धारा 420, 328 भादवि के तहत अपराध क्र.25/23 कायम किया। इसी प्रकार 22 मार्च को गोहद चौराहे से लज्जाराम बंजारा से पाइप लाने के लिए ट्रेक्टर भाड़े पर लिया था और चालक को रास्ते में चाय के साथ नशे की गोलियां घोलकर पिला दी। उधर 24 मई को सोनू कुशवाह को मुरैना से बोरिंग के पाइप सबलगढ़ ले जाने के लिए ट्रेक्टर भाड़े पर लिया और रास्ते में कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर चालक को बेहोश कर दिया और ट्रेक्टर लेकर आरोपी चम्पत हो गए।