भिण्ड, 21 जून। उप जेल परिसर मेहगांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बंदियों तथा उपस्थित जेल स्टाफ को प्रशिक्षित योगाचार्य ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास सिखाए तथा निरंतर योगाभ्यास करने को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान योगासन करने से क्या-क्या फायदे होते हैं और यह हमारे शरीर के लिए किस प्रकार से लाभकारी है, इस बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया तथा यह भी बताया कि हमें प्रतिदिन योगाभ्यास करते रहना चाहिए एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर उपजेल अधीक्षक रामगोपाल पाल एवं पीएलव्ही गणेश प्रसाद पाराशर, पत्रकार पुरुषोत्तम राजौरिया, राधामोहन शुक्ला, श्यामसुंदर त्यागी के अलावा सभी बंदियों ने योग अभ्यास किया।
इसी क्रम में 22 जुलाई को ‘समाधान आपके द्वार’ योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस हेतु बुधवार को ‘समाधान आपके द्वार’ योजनांतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के पैरालीगल वॉलेंटियर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिमांशु कौशल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा उक्त योजना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा किस प्रकार से हमें समाधान आपके द्वार योजना का प्रचार-प्रसार करना है एवं किस तरह से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु आमजन को जागरूक करना है। जिससे कि वे अपने प्रकरण को समाधान आपके द्वार योजना के माध्यम से निराकृत करवा सके, इस बारें में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।