भिण्ड, 20 जून। परमार्थ महिला मण्डल समिति द्वारा मंगलवार को तुलसी के पौधे वितरण किए गए। सत्संग मण्डल की संयोजिका महिमा चौहान ने बताया कि पर्यावरण दिवस के दिन सभी महिलाओं ने संकल्प लिया था कि चातुर्मास भर हम सभी पौधारोपण करेंगे। जिसमें पूजनीय पौधा बेल, पीपल, बरगद तथा आवला का रोपण किया जाएगा। आज सभी बहनों को गमले सहित पौधे दिए गए, ताकि वे घर पर ही पूजा कर सकें। महिमा चौहान ने नगर वासियों से आग्रह किया है कि सभी जन पौधे लगाएं, ताकि हमारा नगर हरा भरा बना रहे और हमारे साथ-साथ अन्य जीवों को भी राहत मिल सके।