भिण्ड, 20 जून। बिजली की अघोषित कटौती के चलते नगर कांग्रेस मालनपुर के अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाह ने कनिष्ट अभियंता मप्रविविकं मालनपुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वार्ड क्र.छह कुशवाह कॉलोनी हरीराम का पुरा में काफी दिनों से अघोषित बिजली कटोती की जा रही है। कुशवाह कॉलोनी गली नं.दो में स्व. बीरेन्द्र सिंह तोमर के मकान पर खंबा निकाल कर बिजली का तार उनके मकान पर रख दिया गया है, जिससे उनके घर में करंट दौड़ रहा है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है, बारिश के चलते कोई घटना घट गई तो इसका जवाबदार बिजली विभाग होगा। कुशवाह कॉलोनी के ट्रांसफार्मर की केबल जमीन पर पड़ी हुई है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। इसकी सूचना आपके कर्मचारियों को दे दी गई है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर अवैध कटोती बंद नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी बिजली घर का घेराव करेगी।
इस अवसर पर सलू सागर, वीरेन्द्र बघेल, सतीश शर्मा, सूरज सागर, रवि राजपूत, गौरव कुशवाह, सरनाम कुशवाह, रणवीर कुशवाह, संदीप जाटव, शैलेन्द्र सिंह सगर व अन्य लोग उपस्थित रहे।