अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 19 जून। जिले के मालनपुर एवं पावई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में मालनपुर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नोवा फैक्ट्री के पास मालनपुर में एक व्यक्ति बारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं जिंदा राउण्ड बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम गा ेपाल पुत्र जवान गुर्जर निवासी सूर्या फैक्ट्री के पीछे मालनपुर बताया है। इसी प्रकार फ्यूजन फैक्ट्री के पास बारदात की नीयत से घूम रहे आरोपी छोटू पुत्र वीरेन्द्र सिंह राणा निवासी ग्राम ऐचाया गोहद को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं जिंदा राउण्ड बरामद किया है। थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 25/2७ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। इधर पावई थाना पुलिस ने किशनपुरा चौराहे पर बारदात की नीयत से घूम रहे आरोपी अनिल उर्फ कल्लू पुत्र राधेश्याम शर्मा उम्र 35 साल निवासी ग्राम किशनपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं दो जिन्दा राउण्ड बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 25(1-बी)ई आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।