लापरवाही बरतने वाले 33 अधिकारियों को नोटिस

आगामी टीएल बैठक तक प्रगति में सुधार नहीं लाने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

भिण्ड, 16 जून। सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों के निराकरण में रुचि नहीं लेने और संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने एवं मई 2023 में राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान रैंकिंग न्यूनतम एवं विभाग की स्थिति डी केटेगरी में पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए पर कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने 33 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने कहा कि आगामी टीएल बैठक में चर्चा के दौरान प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए संबंधित अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड एवं अटेर उदय सिंह सिकरवार, मेहगांव वरुण अवस्थी, लहार नवनीत शर्मा, गोहद शुभम शर्मा, तहसीलदार भिण्ड प्रदीप शर्मा, अटेर रवीस भदौरिया, गोहद नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार मिहोना धर्मेन्द्र चौहान, लहार अमित दुबे, मौ राजेन्द्र मौर्य, रौन महेश माहौर, मेहगांव रंजीत सिंह, गोरमी अरविन्द शर्मा, पीओ डूडा पराग जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, विकास खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लहार डॉ. धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, फूफ डॉ. सिद्धार्थ चौहान, गोहद डॉ. वासुदेव सिकारिया, अटेर डॉ. बुधराम मौर्य, रौन डॉ. अंकित चौधरी, मेहगांव डॉ. मनीष शर्मा, उप महाप्रबंधक भिण्ड राजेश कुमार मौर्य, गोहद लक्ष्मीनारायण पाटीदार, लहार शैलेन्द्र कौशिक, मेहगांव अमित कुमार, सीडीपीओ भिण्ड शहरी संदीप मौर्य, बरोही परशुराम शर्मा, अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र सिंह दांगी, श्रम अधिकारी मनीष झा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रभारी उप संचालक तथा कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार, प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग हरिओम सिंह जादौन एवं जिला परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक शामिल हैं।