भिण्ड। जिले अटेर क्षेत्र के ग्राम मनेपुरा निवासी नितिन कटारे पुत्र शैलेन्द्र कटारे ने नीट परीक्षा में पहले ही प्रयास में 598 अंक लाकर अपने गांव, विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
नितिन कटारे ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध किया है कि महंगी पढ़ाई और बड़े स्कूल-कोचिंग सेंटर से ही सफलता नहीं मिलती, सफलता एकाग्रता और विश्वास से अर्जित होती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई का आशीर्वाद, अपने शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय संचालक राधेगोपाल यादव का प्रोत्साहन को विशेष रूप से देते है। ज्ञातव्य रहे कि नितिन ने किशोरी पब्लिक स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। उनकी इस कामयाबी पर राधेगोपाल यादव, विद्यालय परिवार से धर्मेन्द्र चौधरी, सोनपाल यादव, विकास त्रिपाठी, जेएस सर, आरसी बरुआ, संजीव श्रीवास्तव, हिमांशु कटारे आदि ने बधाई दी।