अखण्ड सीताराम की धुन से 135 दिन गुंजायमान रहा मेहगांव नगर

31 जनवरी से शुरू हुई सीताराम धुन का हुआ समापन

भिण्ड, 14 जून। धर्मप्रेमी जनों के अथक प्रयास से नगर में चल रही अखण्ड सीताराम की रामधुन से नगर में धार्मिक अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही बुधवार को अखण्ड रामधुन हाकिमदास की जग्गा हनुमानजी मन्दिर से प्रारंभ होकर ब्रजमोहन उर्फ मिंटू कांकर के घर 24 घण्टे अखण्ड रामधुन का आयोजन हुआ। आज पुन: हनुमानजी मन्दिर पर अखण्ड रामधुन का समापन बिधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ।
अखण्ड रामधुन 31 जनवरी से प्रारंभ होकर नगर के धर्मप्रेमी श्रृद्धालुओं द्वारा अपने-अपने घरों में अखण्ड रामधुन का आयोजन रखा गया। जिसमें परिवार सहित इष्ट मित्रों द्वारा अखण्ड रामधुन में सहभागी होकर धार्मिक अनुष्ठान को हर्षोल्लास के साथ एक परिवार से दूसरे परिवार में अखण्ड ज्योति को धार्मिक रीति-नीति के साथ लगातार 135 दिवस तक अनवरत जारी रखा। जिसमें मुख्य आयोजक एवं व्यवस्थापक ब्रजमोहन उर्फ मिंटू कांकर, गिरीश कांकर सहित अन्य धर्मप्रेमी जनों के अथक प्रयासों व सहयोग के चलते नगर के श्रृद्धालुओं के घर-घर अखण्ड ज्योति के साथ अखण्ड रामधुन को विधिवत पूजा अर्चना के साथ अनवरत जारी रखते हुए बुधवार को महा समापन समारोह के साथ संपन्न करते हुए सभी धर्मप्रेमी जनो द्वारा ग्वालियर रोड पर हाकिम दास महाराज की जग्गा हनुमानजी मन्दिर पर एकत्रित होकर विधि विधान पूर्वक अखण्ड रामधुन की सीताराम संपन्न की।