मुस्कान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर के असेसमेंट का हुआ समापन

भिण्ड, 10 जून। जिला चिकित्सालय भिण्ड में शुक्रवार को मुस्कान कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर का असेसमेंट करने हेतु असेसर डॉ. मंगलराम विश्नोई एवं डॉ. सुनंदा गायकवाड़ का आगमन हुआ। जिसका समापन कार्यक्रम शनिवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड के सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में आरती नरवरिया नर्सिंग अधिकारी, पूजा (हाउसकीपिंग कर्मचारी) एवं सुरक्षाकर्मी रोहित ओझा को राशि 500-500 प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यूपीएस कुशवाह, सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल, डॉ. देवेश शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।