जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जैन कॉलेज में 13 को

आयोजन समिति की बैठक संपन्न, कार्यक्रम का पोस्टर विमोचित

भिण्ड, 07 जून। जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के आयोजन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा, सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह, नेहरू युवा केंद्र भिण्ड से सपना परमार, धर्मवीर सिंह, रामसेवक मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला भिण्ड के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बैठक में बताया कि देश के लगभग 600 जिलों में यह आयोजन प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए अमृतकाल के पंच प्रण को युवाओं के प्रति युवाओं में जन जागरुकता हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंच प्रण पर आधारित पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा कलाकार कविता प्रतियोगिता, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और सामूहिक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का आयोजन 13 जून को जैन महाविद्यालय भिण्ड में होगा। इसमें भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी 11 जून तक ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर भागीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। बैठक के अंत में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया।