भिण्ड, 07 जून। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु आने वाली है, जिस कारण कई नदी एवं नाले उफान पर आने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होने की स्थिति बन सकती है। इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां नदी में बाढ़ आने के कारण कई गांवों में पानी भर जाने एवं रास्ता अवरुद्ध होने की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसलिए पहले से ही गांव के लोगों को रुकने के लिए व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, दवाईयों का भण्डारण, जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित सहित सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम स्थापित कर उसका नंबर प्रकाशित कराया जाए। बोट्स, जेसीबी मशीन इत्यादि का पहले से ही इंतजाम होना चाहिए। उन्होंने कमाण्डेंट होमगार्ड से कहा कि आप अपना तैराकी बल तैयार रखने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।