थानों से टूटा फर्नीचर हटाएं, रिकॉर्ड को सलीके से रखा जाए : खत्री

एसपी ने पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली, थानों का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 02 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की विगत रात्रि बैठक बुलाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यवस्था को अंजाम दें।
बैठक में एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि थाने में समुचित रख-रखाव, फर्नीचर, सफाई, रिकार्ड अपडेट रखने, पुलिस कर्मियों में कानूनी ज्ञान, जब्त वाहनों एवं माल का निराकरण, समुचित प्रशासनिक नियंत्रण आदि पर विस्तृत निर्देश एवं लक्ष्य निर्धारित किए गए। बैठक में एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी निशा रेड्डी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरविन्द शाह, डीएसपी महिला अपराध शाखा/ एसडीओपी अटेर पूनम थाना, एसडीओपी लहार अवनीश बंसल, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर उपस्थित रहे।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। एसपी ने कोतवाली टीआई शिवसिंह यादव को निर्देश दिए कि थाने पर टूटा हुआ फर्नीचर नहीं होना चाहिए, सभी अपराध रजिस्टर एवं फाईल को रैक बनाकर रखें, पुराने रिकार्ड को नए कपड़े में बंधवाकर रखना है। एक टीम मालखाने को व्यवस्थित करने के लिए बनाना है तथा प्रत्येक रूम में डस्टबिन रखना है, जब्तशुदा वाहनों, मोटर साइकिल एवं कंप्यूटर रूम को व्यवस्थित करना, व्हीसीएनवी एवं जरायम रजिस्टर भरना है तथा थाने में कोई भी अधिकारी-कर्मचारी गुटखा नहीं थूकेगा और न ही फैंकेगा। साथ ही एएसपी द्वारा थाना बरोही, एसडीओपी मेहगांव द्वारा थाना गोरमी एवं मेहगांव, एसडीओपी लहार द्वारा थाना रौन एवं मिहोना, एसडीओपी अटेर द्वारा थाना फूफ एवं पावई, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना ऊमरी एवं नयागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं सुधार हेतु दिशानिर्देश दिए एवं आगामी योजना बनाई गई है।