भिण्ड, 01 जून। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 24 घण्टों में 26 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी गई है।
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में जिलेभर में अभियान चलाया गया। इस दौरान अलग-अलग पुलिस थानों में अवैध शराब के कुल 26 प्रकरण दर्ज किए गए। साथ ही 26 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 41 हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा जुआ एक्ट में छह प्रकरण तथा सट्टा एक्ट के तहत पांच प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध गतिविधियों की तलाश, अपराधों में फरार आरोपियों की तलाश, स्थाई वारंटियों की तलाश कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।