गंगा दशहरा पर दंदरौआधाम में हजारों श्रृद्धालुओं ने किए डॉक्टर हनुमान के दर्शन

भिण्ड, 30 मई। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को गंगा दशहरा के पावन पर्व पर मप्र एवं अन्य प्रदेशों से पहुंचे हजारों श्रृद्धालुओं ने डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करके महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर महंत रामदास महाराज ने गंगा दशहरा का महत्व समझाते हुए कहा कि साल में सबसे बड़ा महीना जेष्ठ का महीना होता है, इस महीने में उजाला ज्यादा होता है और अंधेरा कम। इस दिन गंगा, जमुना, त्रिवेणी में स्नान करने से पुन्य की प्राप्ति होती है, लेकिन गंगा दशहरा के दिन मंगलवार होने से जो मनुष्य नदी स्नान नहीं कर पा रहे हैं वह दंदरौआधाम आकर डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं, श्रृद्धालु को इस दर्शन से लाभ मिलता है। दंदरौआधाम में निव्याबंधन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें एक जोड़े का विवाह कराया गया। अगला सम्मेलन 27 जून भडैया नवमी को रखा गया है, जिसके रजिस्ट्रेशन चालू हैं।