गायत्री शक्तिपीठ पर पांच कुण्डीय यज्ञ एवं पुंसवन संस्कार आयोजित

भिण्ड, 30 मई। गायत्री शक्तिपीठ गोहद पर गायत्री एवं गंगा जयंती, गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के महा प्रणायाम दिवस पर गायत्री परिवार के भाई-बहनों ने पांच कुण्डीय यज्ञ संपन्न कराया एवं 10 गर्भवती बहनों का पुंसवन संस्कार कराए। साथ ही गायत्री परिवार के संरक्षक शैलेन्द्र भदौरिया ने 2024 में संपन्न होने वाले 108 कुण्डीय यज्ञ के लिए कुछ संकल्प भी कराए।
इस अवसर पर रामकुमार गौड, सुभाष सिंघल, चिेतामणि थापक, डीआर ओझा, मनीष गुप्ता, रामहेत कुशवाह, सुलेखा सिंघल, रजनी गांगिल, कल्पना गुप्ता, प्रेमलता गुप्ता, गीता बंसल, कमलेश बंसल, सरस्वती बाजपेई, बविता अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, राधा पुरविया, मीरा गुप्ता, मीरा कुशवाह, मधु अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुनीता गोयल एवं सैंकड़ों की भाई-बहन उपस्थिति रहे।