कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित

भिण्ड, 30 मई। डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि अक्षय गुप्ता, नाबार्ड से जिला विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, एलडीएम प्रताप सिंह एवं समस्त विभाग अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा की गई एवं प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही आगामी वर्ष 2023-23 की वार्षिक ऋण योजना समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिसे समिति द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, जिले के वार्षिक साख योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष एवं बैंकर्स को निर्देशित किया कि वह आगामी वित्तीय वर्ष में समस्त योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करें, जिससे लक्ष्यों की प्राप्ति समय पर हो सके। साथ ही समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए कि वह सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों को आगामी सात दिवस में निराकरण कर बंद कराएं, जिससे जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके।