चार अपराधियों पर 16 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 30 मई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने, या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए चार अपराधियों पर इनाम घोषित किया है।
एसपी ने अपराधी भारत सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी कल्याणपुरा थाना देहात पर तीन हजार रुपए, शिवराज सिंह पुत्र मोहन सिंह भदौरिया निवासी समीरनगर थाना देहात, आशू उर्फ कालिया उर्फ रामराज सिंह पुत्र मोहन सिंह भदौरिया निवासी समीर नगर थाना देहात पर पांच-पांच हजार रुपए एवं एक अज्ञात थाना मेहगांव पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत आवेदन आज

भिण्ड। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित भिण्ड के प्रभारी जीएम ने किसानों को सूचित कर कहा है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना मप्र शासन द्वारा लागू की गई है। जिसके अंतर्गत 31 मार्च 2023 की स्थिति में अल्पकालीन फसल ऋण मूलधन व ब्याज मिलाकर दो लाख रुपए तक वाले किसानों का ब्याज माफ किया जाना है। इसके लिए पात्र किसानों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 31 मई तक आवेदन चाहे गए हैं। आवेदन बैंक की 18 शाखाओं व सभी समितियों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। इसलिए पात्र किसान आवेदन भरकर अपनी समिति या निकटतम शाखा में प्रस्तुत करें एवं डिफाल्टर श्रेणी से बाहर आएं।