विश्व पर्यावरण दिवस पर किया जाएगा पौधरोपण

भिण्ड, 30 मई। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समस्त जिला/ विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से रखने के उद्देश्य से जिले में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच जून को जिले के समस्त जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर चिन्हित स्थानों पर एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं, ग्राम पंचायत, छात्रावास एवं कार्यालयों इत्यादि में अधिकतम पांच-पांच पौधारोपण कराया जाए। रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

आपदा प्रबंधन की तैयारियों संबंधी बैठक पांच को

भिण्ड। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने बताया कि आपदा प्रबंधन की बैठक पांच जून को टीएल बैठक के पष्चात जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में चेकलिस्ट पर कार्रवाई करने एवं कार्य योजना तैयार करने हेतु चर्चा की जाएगी। बैठक में आपदा प्रबंधन के संबंध में संपूर्ण जानकारी के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।