मां तुझे प्रणाम योजनांतर्गत प्रत्येक विकास खण्ड पर 10 तक आवेदन आमंत्रित

भिण्ड, 29 मई। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग की राष्ट्रवाद की भावना ओत-प्रोत मां तुझे प्रणाम योजना शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं प्रति आदर का भाव विकसित करना, भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास का मार्गदर्शन दिया जाना है। योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के विकास खण्ड स्तर पर 10 युवाओं (पांच युवक एवं पांच युवतियों) का चयन क्षेत्र एक एनसीसी, एक एनएसएस, एक खिलाड़ी, एक मेधावी छात्र, एक स्काउट एवं युवतियां जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष 31 दिसंबर 2023 तक हो का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा।
योजनांतर्गत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड पर 10 जून तक इच्छुक युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इसके पश्चात कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए युवा कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, पुलिस लाईन भिण्ड से संपर्क कर सकते हैं।