फूफ पुलिस ने की 30 ट्रक व डंपरों पर की चालनी कार्रवाई

भिण्ड, 28 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन एवं फूफ थाना प्रभारी प्रमोद साहू के नेतृत्व व उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह परमार की उपस्थिति में बैरिकेड लगाकर फूफ थाना पुलिस द्वारा चालनी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बिना नंबर प्लेट के ट्रक और डंपर के 30 चालान काटे गए। जिसमें लगभग 15 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया। उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह परमार ने ट्रक और डंपर चालकों को चालान काटने के दौरान वाहनों में नंबर प्लेट लगाने की समझाइश दी। इस कार्रवाई में आरक्षक पंकज चौहान, हस्तकुमार, नरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।