बाल साहित्यकार दरवेश को मिला डॉ. राष्ट्रबंधु सम्मान

भिण्ड, 27 मई। बाल साहित्यकार वीपी सिंह दरवेश को बाल साहित्य के पुरोधा एवं देश के प्रथम बाल साहित्यकार डॉ. राष्ट्रबंधु सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें गत दिवस इटावा के सती मोहल्ला में कथाकार शिवअवतार पाल के निवास पर साहित्यकार कल्याण ट्रस्ट ग्वालियर के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव माताप्रसाद शुक्ल, कथाकार ए असफल एवं बाल साहित्यकार शिवमंगल सिंह भिण्ड विशेष रूप से मौजूद रहे।
बाल साहित्यकार वीपी सिंह दरवेश को बाल साहित्य में किए गए निरंतर अवदान के लिए साहित्यकार कल्याण ट्रस्ट की ओर से पांच हजार रुपए की सम्मान निधि, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में साहित्यकार कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक सचिव माताप्रसाद शुक्ल ने बाल साहित्य समीक्षा के संपादक डॉ. राष्ट्रबंधु की बाल साहित्य में की गई उल्लेखनीय सेवाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रथम बाल साहित्यकार राष्ट्रबंधु सम्मान इटावा के दरवेश जी को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट दरवेश जी की रचनाओं को पुस्तक के रूप में देखना चाहता है, इसके प्रकाशन में भी ट्रस्ट अपना योगदान देगा।