रैली निकालकर पल्स पोलियो के लिए किया जागरुक

भिण्ड, 26 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद पर सेव द चिल्ड्रन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पल्स पोलियो अभियान 2023 की शुरुआत आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के विकास खण्ड स्तरीय कार्यकर्ता और सेव द चिल्ड्रन की टीम सदस्यों द्वारा रैली निकालकर की गई।
पोलियो जागरुकता रैली की शुरुआत डॉ. वासुदेव सिकारिया बीएमओ गोहद के सानिध्य में की गई। इसके अलावा सेव द चिल्ड्रन द्वारा 110 आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही हाईरिस्क प्रेगनेंट महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें चिकित्सीय उपकरण जैसे बीपी इंस्टूमेंट, हब कटर, वेट मशीन, एमयूएसी टेप एवं स्टेडियोमीटर आदि सामग्री प्रदान की गई है। इस मौके पर बीएमओ ने सभी फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं से कहा कि अब आप लोगों को इनका बेहतर उपयोग कर माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक प्रयास करने हैं, अगर उपकरणों का उपयोग करने में कोई परेशानी आती है तो संबंधित एएनएम और सीएचओ से भी जानकारी ले सकते हैं।