दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 29 को

भिण्ड, 19 मई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 29 मई को दोपहर एक बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई है।

पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राही स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लें

भिण्ड। प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक उदयम स्वरोजगार योजनांतर्गत रोजगार प्रारंभ करने हेतु पात्र हितग्राहियों को शासन निर्देशानुसार लाभ दिया जाना है। स्वरोजगार योजनांतर्गत आवेदकों को आवेदन करने हेतु एवं योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए कलेक्टे्रट स्थित पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।