15 दिवसीय विराग विशुद्ध संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ समापन

भिण्ड, 17 मई। 15 दिवसीय विराग विशुद्ध संस्कार शिक्षण शिविर के समापन पर मंगलवार की शाम को नगर के प्रसिद्ध गुनाबाई जैन मन्दिर महावीर गंज भिण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वीरांगना नीतू जैन पहाडिय़ा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जयकुमार जैन एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि राखी जैन, शैलेश कुशवाह, संजीव कुशवाह रहे। संचालन धर्मेन्द्र पहाडिय़ा ने किया। चित्र अनावरण पीके जैन, दीप प्रज्वलन अशोक जैन ने किया। कार्यक्रम मां जिनवाणी की स्तुति के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
यह आयोजन विगत 15 दिवस से नगर की जैन मिलन चंदना महिला मण्डल क्षेत्र क्र.दो द्वारा किया जा रहा था, सहयोगी संस्थाएं महावीर सहायता मंच एवं नगर की ही महिलाओं द्वारा बालक-बालिकाओं को कुशल प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम प्रशिक्षित उपस्थित अतिथियों ने बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया, तदुपरांत वरिष्ठ साहित्यकार किशोरी लाल जैन बादल का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शैलेश कुशवाह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां मैं बेहद खुश हूं कि आज समाज में धर्म के प्रति श्रृद्धा रहने के लिए शिक्षण शिविर आयोजन के समापन दिवस पर उपस्थित होकर देखने का अवसर मिला। समाज में इस तरह के आयोजन होती रहें, जिससे आने वाली पीढ़ी को धार्मिक संस्कार मिलेंगे। अंत में आभार दिगंबर जैन गोलालारे समाज के अध्यक्ष रविन्द्र जैन ने व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में नीलेश जैन मामा, विपुल जैन, कमल जैन, अलपित जैन, विक्की जैन, राजू जैन, राजश्री जैन, अंजू जैन, मोतीरानी जैन, सुधा जैन, मनोरमा जैन, प्रीति जैन, नीतू जैन, खुशबू जैन, पूनम जैन सहित तमाम महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।