नौ हजार की अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 15 मई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खन्नी व एएसपी कमलेश खरपुसे के निर्देशन एवं लहार एसडीओपी अवनीश बसंल के मार्गदर्शन में मिहोना थाना पुलिस ने अचलपुरा की पुलिया से 100 क्वार्टर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34 अबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर को सोमवार की दोपहर में जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अचलपुरा की पुलिया एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। थाना प्रभारी तत्काल टीम गठित कर उसे मौके पर भेजा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से 50 क्वार्टर देशी शराब व 50 क्वार्टर मसाला शराब कीमत नौ हजार रुपए की बरामद की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ललित राजावत निवासी ग्राम ररुआ थाना रौन बताया है।