दो शस्त्र लाईसेंस निलंबित

भिण्ड, 15 मई। जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के प्रतिवेदन पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी बालगोपाल पुत्र सरदार सिंह निवासी सुखलाल का पुरा एवं बंटी उर्फ निशांत पुत्र नरेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम पचैरा का लाईसेंस अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मौ में कांग्रेस की बैठक आज

भिण्ड। नारियों का सम्मान मप्र का अभियान के अंतर्गत मप्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 16 मई को सुबह 10 बजे नृसिंह मन्दिर मौ पर मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस भिण्ड की जिलाध्यक्ष रेखा भदौरिया, विशिष्ट अतिथि भारत यात्री सचिन द्विवेदी के सानिध्य में आयोजित की जाएगी। एडवोकेट तिलक सिंह राजौरिया ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बैठक में सम्मलित होने की अपेछा की है।