चक्की से मिलावटी मसाले बरामद, संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 14 मई। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सदर बाजार स्थित एक मसाले की चक्की से खाद्य विभाग ने मिलावटी मसाले बरामद किए हैं। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर चक्की संचालक के विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जिला भिण्ड अवनीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि राकेश पुत्र स्वरामस्वरूप जैन उम्र 40 साल निवासी कोऑपरेटिव बैंक वाली गली बतासा बाजार भिण्ड की सदर बाजार में स्थित दुकान पर शनिवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान उसकी दुकान से 30 किलो पीसी लाल मिर्च, 10 किलो पीसा धनिया, लाल रंग के तीन पैकिट, 1.5 किलो मेवा व 25 किलो हल्दी कुल कीमत 9200 रुपए की बरामद की गई।