महिला सरपंच ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज प्रताडऩा और मारपीट का आरोप

पंचायत विकास के लिए आई दो लाख राशि व सील चोरी किए जाने का भी लगाया आरोप

भिण्ड, 13 मई। मेहगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कन्हारी की महिला सरपंच सपना शर्मा ने शनिवार को मेहगांव थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा को लिखित आवेदन देते हुए बताया कि उनके साथ शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट और प्रताडि़त किया जा रहा है।
सपना शर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने शादी में नौ लाख रुपए नगद, एक बाईक और गृहस्थी का पूरा समान उपहार में दिए थे। इसके बावजूद पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग के लिए मुझे पति, सास, ससुर, जेठ एवं अन्य लोगों द्वारा लगातार दवाब बनाया जाता रहा है। इसी महीने छह मई 2023 को मेरे पति द्वारा सुबह नौ बजे मेरी मारपीट की गई। जिसकी जानकारी मैंने अपने माता-पिता को दी। उनके कहने पर में अपने मामा के घर ग्वालियर रोड पर चली गई। जिसके बाद मेरे पति और उनके साथ ससुर, सास, चाचा ससुर, चाचा ससुर का लडक़ा मेरे घर का ताला तोडक़र ग्राम पंचायत के विकास कार्य के लिए रखे दो लाख 50 हजार रुपए, मेरे सभी जेवरात और लैटर पैड व सील चोरी कर ले गए और दूसरा ताला लगा गए। जब में शाम को घर पहुंची तो पूरी घटना घर में लगे सीसीटीव में कैद हुई। सरकार की मंशानुरूप मेरे ससुरालीजन मुझे सरपंची नहीं करने दे रहे। वहीं मुझे और मेरे बच्चे, मेरे पिता और भाई को जान से मरवाने की भी धमकी दे रहे हैं।
सपना राजौरिया ने बताया कि मेरे साथ पिछले सात वर्षों से ज्यादती और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा, लेकिन लोकलाज के डर से मैंने यह सब सहन किया। परंतु अब मेरे साथ मेरे बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिस कारण में थाने में आकर ससुरालीजनों के खिलाफ आवेदन दिया।

इनका कहना है-

दोनों पक्षों के शिकायती आवेदन आए हैं, शिकायत काउंसलिंग हेतु महिला थाने के लिए प्रेषित की गई है, जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी मेहगांव