सीबीएसई एवं सीनियर सेकेण्ड्री परीक्षा में सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र जिले में रहे अव्वल

भिण्ड, 12 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम 2023 के अनुसार जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए जिले की अग्रणी एवं प्रसिद्ध संस्था सिटी सेंट्रल स्कूल के कक्षा 12वीं साइंस गु्रप के छात्र दीपसिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं विपन शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय की प्रवीणय सूची में द्वितीय स्थान, इसी क्रम में धर्मेश शर्मा 92.6 प्रतिशत, दुर्गेश शर्मा 88.8 प्रतिशत, सचिन प्रजापति 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की प्रवीण्य सूची में अव्वल रहे।
इसी क्रम में कक्षा 10वी की छात्रा कुमकुम शर्मा ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा विद्यालय की प्रवीण्य सूची में रुद्रप्रताप सिंह ने 94.8 अंक अर्जित कर द्वितीय, रामेष्ठ शर्मा ने 94.2 प्रतिशत, अंशुल राठौर ने 94 प्रतिशत, जान्सी सिंह ने 93.8 प्रतिशत, नागेश शर्मा ने 93.8 अंक अर्जित कर विद्यालय में अव्वल रहकर अपनी शिक्षण संस्था, अपने माता-पिता, गुरूजनों एवं जिले का नाम रोशन किया।
इस सफलता पर संस्था के संचालक राजेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी बीएस पाल, प्राचार्य पीके शर्मा, मनोज मिश्रा, रामभरत पाठक, डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, पवन भदौरिया, कामिनी नामदेव, लवली दण्डौतिया, रिचा मुदगल, लवली यादव, पवन प्रकाश चतुर्वेदी एवं अंकित कुशवाह सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।