भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. दुबे ने पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया का मातृ छाया पर किया स्वागत
सुदूर सडक़ एवं मनरेगा की प्रमुख समस्याओं से ध्यान आकर्षित कराया
भिण्ड, 12 मई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे के निवास पर प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी कर पुष्पगुच्छ देकर एवं अंग वस्त्र उढ़ाकर उनका स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री एस सिसोदिया का ग्राम पंचायत से संबंधित कई समस्याओं से उनका ध्यान आकृष्ट कराया, जिसमें सुदूर सडक़ का निर्माण कार्य गुणवत्ता आधार पर कराया जाए एवं मनरेगा द्वारा मजदूरों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है, उनका तत्काल भुगतान किया जाए।
मंत्री सिसोदिया ने कहा कि मैं 24 मई को भिण्ड आ रहा हूं, विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करूंगा और जिन का भुगतान नहीं हुआ है उनका समय पर भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सब भाजपा के समर्थक भाव से काम करने वाले कार्य करता है, आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव हम सबके मोड पर है, अपने-अपने बूथ से भाजपा को जिताने का संकल्प लेकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचाकर उनका लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ हो चुका है, गांव-गांव में विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें हम सब कार्यकर्ता एकजुट होकर लोगों की मदद करें और हितग्राहियों योजना का लाभ लेकर वह आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कुलदीप सिंह राजावत, रामदास सोनी, राहुल भारद्वाज, शिवप्रताप सिंह राजावत प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।