ग्रामों में पहुंचकर नारी सम्मान योजना की जानकारी दे रही हैं कांग्रेस नेत्री कल्पना मिश्रा

भिण्ड, 12 मई। मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा प्रदेश की महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेण्डर एवं 1500 रुपए प्रति माह संबल के तौर पर महिलाओं के खाते जमा कराए जाएंगे। इस प्रकार प्रदेश में प्रति परिवार की महिलाओं को सालाना 25 हजार रुपए की वार्षिक आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। यह बात कांग्रेस की प्रदेश सचिव कल्पना मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर महिलाओं को जानकारी दते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा की लाडली बहना योजना महज एक चुनावी जुमला है, मगर कमलनाथ के नेतृत्व बनने वाली सरकार इस योजना को लागू करने के लिए वचनबद्ध है। कांग्रेस चौपाल लगाकर जानकारी उपलब्ध कराने का काम कर रही है।