मुनि प्रतीक सागर का भिण्ड में मंगल प्रवेश आज, होगा भव्य स्वागत

भिण्ड, 10 मई। गणचार्य पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य भिण्ड नगर के गौरव क्रांतिवीर मुनि प्रतीक सागर महाराज का एक माह के पश्चात पुन: एक बार भिण्ड नगर में भव्य मंगल प्रवेश एवं विराट धर्मसभा का आयोजन 11 मई को होगा। मुनि का भव्य जुलूस सिटी पैलेस से प्रारंभ होकर बस स्टैण्ड, महावीर कीर्तिस्तंभ, हॉस्पिटल रोड, परेड चौराहा, सदर बाजार, इमली वाली गली, शहीद चौक हाउसिंग कॉलोनी, नई आबादी होते हुए गली नं.एक पारसनाथ दिगंबर जैन मन्दिर पचासा पर पहुंचेगा।
शंकर जैन, ज्ञानचंद जैन चाय वाले, सनत जैन बरासो वाले ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत जुलूस का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे होगा। जैन समाज द्वारा मुनि का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा एवं 8:30 धर्मसभा का आयोजन होगा। जगह-जगह पर मुनि के पाद प्रक्षालन आरती कर उनका अभिनंदन किया जाएगा। मुनि गोरमी, गोहद के ऐतिहासिक प्रवास के बाद अपनी जन्मभूमि पर एक बार फिर आगमन कर रहे हैं। मुनि प्रतीक सागर महाराज का जन्म 23 अक्टूबर 1980 को बताशा बाजार भिण्ड में हुआ था, पिता संतोषी लाल जैन एवं माता विमला देवी जैन हैं। उनका गृह त्याग छह अप्रैल 1993 अतिशय क्षेत्र बरासों, मुनि दीक्षा 24 अप्रैल 1999 पानीपत हरियाणा में दीक्षा गुरु गणचार्य पुष्पदंत सागर महाराज से हुआ, वे हरियाणा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई, महाराष्ट्र आदि राज्यों में पद बिहार कर चुके हैं। उनके द्वारा प्रेम, जीवन के दर्पण में, आराधना, कैसा हो परिवार आदि कृतियों को लिखा गया है।