भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

महाराणा प्रताप ने शौर्य और धैर्य के साथ मातृभूमि के प्रति कर्तव्य निभाया

भिण्ड, 09 मई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वी जयंती पर सर्किट हाउस स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने महाराणा प्रताप को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने विस्तारवादी मुगल ताकतों के खिलाफ अपनी अडिग शौर्य और धैर्य के साथ मातृभूमि के प्रति निस्वार्थ कर्तव्य निभाया, उन्हें वीरता और दृढ़ निश्चय के कारण एक महानतम शासक के रूप में जाना जाता है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, महामंत्री संतोष भारौली, उपाध्यक्ष प्रतीक पांण्डे, मंत्री प्रशांत सोनी एवं सूरज बरुआ, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह राजावत, बल्ली शर्मा, छोटू शर्मा, अंकित तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।