एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा रूरल एजुकेशन कार्यक्रम के तहत समर केम्प आयोजित

भिण्ड, 09 मई। शा. माध्यमिक विद्यालय गोहदी में एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा रूरल एजुकेशन कार्यक्रम के अंतर्गत 31 मई तक कक्षा तीन से आठवीं तक के बच्चों के साथ समर कैम्प एवं विभाग की तरफ से स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन कर उपस्थित अथितियों का माल्यार्पण विद्यालय के संस्था प्रधान योगेश कुमार मुदगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सभी शिक्षक एवं संस्था प्रधान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए विद्यालय का पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयन होने पर बधाई दी एवं ग्रीष्मकालीन शिविर पर अपने विचार साझा करते हुए सभी बच्चों को एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा दी गई सुविधाओं का लाभ लेने एवं निरंतर अपने गुरू के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सीखते हुए भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव विद्यालय का नाम रोशन करने पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान समर कैम्प में प्रतिभागी बच्चों ने अतिथियों को स्वयं के द्वारा बनाई पेंटिंग, धागा पेंटिंग आदि भेंट की। उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रशंसा कर प्रोत्साहित किया एवं इसी प्रकार एक दूसरे के सहयोग से सीखने की बात कही। एसआरएफ फाउण्डेशन द्वारा प्रिंट रिंच एनवायरनमेंट आधारित आयोजित रीडिंग कॉर्नर कॉम्पिटिशन के विजेता शिक्षक रश्मि मिश्रा को स्मार्ट वॉच एवं दिनेश मुदगल को ब्लूटूथ स्पीकर देकर सम्मानित किया एवं उपस्थित छात्रों को स्कूल ड्रेस वितरण कर रोजाना पहनकर आने की बात कही। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह तोमर, बीआरसी नरेन्द्र सिंह भदौरिया, सीएम राइस विद्यालय प्राचार्य धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी चैनसिंह किरार, बीएसी शिरोमणि यादव, संजय मांझी, संस्था प्रधान योगेश कुमार मुदगल, शिवकुमार चौहान, दिनेश मुदगल, मंच संचालक रामसेवक दिनकर, रश्मि मिश्रा, अन्य स्टाफ साथी एवं शाला मित्र विशाल मुदगल, सुभाष चितोरिया उपस्थित रहे।