जब-जब भारतवर्ष में धर्म की हानि होती है, तब प्रभु का अवतार होता है : रामभूषण दास

ग्राम मानहड़ में चल रही है श्रीमद् भागवत कथा

भिण्ड, 08 मई। जब-जब पृथ्वी पर धर्म के प्रति गिलानी होती है, अत्याचार और अनाचार बढ़ जाता है, साधु संत महात्माओं और विप्र पर अत्याचार होता है, तभी इस पृथ्वी पर प्रभु का अवतार होता है। यह बात ग्राम पंचायत मानहड़ में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन भैया द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्म का वर्णन करते हुए श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण महाराज ने कही।

उन्होंने बताया कि ईश्वर का अवतार पृथ्वी को अत्याचार और अनाचार से मुक्त कराने, साधु और संतों की रक्षा, धर्म की पुनस्र्थापना हेतु होता है। भगवत गीता में भगवान ने स्वयं कहा है कि ‘जब जब होय धर्म की हानी, बाड़े असुर अधम अभिमानी। तब तक मैं पुनि लय अबतारा, करउ आये निश्चर संधारा।।’ उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म लेने का उद्देश्य केवल कंस को मारना नहीं था, बल्कि उनके जन्म का उद्देश्य संपूर्ण भारत वर्ष में धर्म की पुनस्र्थापना को करना था, महाभारत जैसी भयंकर महायुद्ध में समस्त आताताईयों एवं अत्याचारियों का अंत हुआ और धर्मराज के रूप में पुन: धर्म की स्थापना हुई। इसलिए यदि अपने जीवन को सफल बनाना है और यदि जीवन के अंत तक मौत को प्राप्त करना है तो हमेशा सदमार्ग पर चलिए, सदमार्ग बताते हैं हमारे पवित्र ग्रंथ, हमारे संत, अत: हमें कलिकाल के व्यस्त जीवन में थोड़ा सा समय निकाल कर ईश्वर भक्ति की ओर अपना ध्यान लगाना चाहिए और जब जितना समय मिले उस समय पर ईश्वर भक्ति और सत्संगति में आना चाहिए तभी हमारा कल्याण हो सकता है।
कलिकाल मे हनुमान के भक्ति ही सर्वोच्च है : रामदास जी महाराज
मुख्य अतिथि के रूप श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज दंदरौआ धाम मौजूद रहे। इस दौरान रज्जन भदौरिया ने दंदरौआ सरकार को श्रीफल ऑर शॉल देकर स्वागत सत्कार किया। तदुपरांत महंत श्री रामदास जी महाराज ने कहा कि आज कलिकाल मे सर्वोच देवता हैं हनुमान, अत: आप सब हनुमान जी की भक्ति करें, उनका पूजन अर्चन ओर आराधना करें, क्योंकि यही कलिकाल के परम देव है। कथा में परीक्षत उमा/हाकिम सिंह भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि रिंकू भदौरिया, राजा गुर्जर, आम आदमी पार्टी से लवली भदौरिया, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय दैपुरिया, युवमोर्चा मण्डल अध्यक्ष आशीष भदौरिया, डॉ. वेदराम सिंह, डॉ. केशव सिंह, उम्मेदपाल सिंह, राघव सिंह, रिपूसुदन सिंह, पातीराम शर्मा, रिशु भदौरिया, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया, राजपाल सिंह भदौरिया सहित हजारों भक्तजन मौजूद रहे।