लहार में धूमधाम से मनाई जाएगी महाराण प्रताप की जयंती

आज निकलेगा विशाल चल समारोह एवं वाहन रैली

भिण्ड, 08 मई। महाराणा प्रताप की 483वी जयंती के अवसर पर नौ मई को लहार में विशाल चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह चल समारोह कुल देवी जमुवाय माता मन्दिर, बालाजी मिहोना से लहार नगर के मार्केटिंग सोसाइटी परिसर तक जाएगा। विगत कई वर्षों से लहार नगर में मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाती रही है। इसी क्रम में एक विशाल चल समारोह एवं वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, जो बालाजी बंथरी गांव में स्थित कुलदेवी जमुवाय माता मन्दिर से प्रारंभ होगी और मिहोना नगर से लहार नगर में प्रवेश करेगी और लहार नगर में मार्केटिंग परिसर में अंतिम रूप लेगी।
जानकारी के अनुसार क्षत्रीय समाज गौरव मेवाड़ के महाराज महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती के अवसर पर इस चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। सुबह आठ बजे जमुबाय माता मन्दिर बालाजी मिहोना से शुरू होकर मिहोना के मुख्य बाजार से होते हुए वाया ररी, लपवाहा से लहार नगर के महाराणा प्रताप चौराहा पर पहुंचेगी, जहां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन किया जाएगा। इसके बाद लहार नगर के मुख्य बाजार से होते हुए मार्केटिंग सोसाइटी परिसर में पहुंचेगी, मार्केटिंग परिसर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रबुद्धजनों द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामौतार सिंह कुशवाहा उर्फ चच्चू रहेंगे एवं अध्यक्षता श्रीश्री 1008 श्री कुजबिहारी महाराज करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में राजा मछण्ड नृपेन्द्र सिंह जूदेव, राजा सरावन प्रधुम्न सिंह जूदेव, राजा बौहारा मंजलेश्वर सिंह जूदेव, राव साहब ररुआ शक्ति सिंह जूदेव, शिरोवन सिंह मानगढ़ व क्षत्रिय समाज सुधार संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा गणमान्य नागरिकों में नेता प्रतिपक्ष मप्र विधानसभा व लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, श्री बजरंग शरण महाराज, पूर्वमंत्री उप्र सरकार ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे।