बरोही पुलिस ने गांजा का परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़ा

नौ किलो 200 ग्राम गांजा एवं बाईक बरामद

भिण्ड, 07 मई। नवागत पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री के निर्देशन एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में जिला भिण्ड में शनिवार-रविार की रात्रि कॉम्बिंग गस्त कराई गई। जिसमें अपराधियों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देर्शित किया गया था।
इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती आकांक्षा जैन के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक बृजमोहन सिंह भदौरिया को रात्रि कॉम्बिंग गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर अवैध मादक पदार्थ लेकर बरोही-डोगरपुरा रोड से जा रहे हैं। उक्त सूचना पर से तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी बरोही एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे तो प्रायमरी स्कूल के सामने बरोही-डोंगरपुरा रोड पर एक मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.2744 पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। उक्त दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर मोटर साइकिल छोडक़र भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा पुलिस टीम द्वारा सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी के अंदर पांच पैकिट जो कि खाकी रंग के टैप में लिपटे हुए थे, पैकिट खोलने पर उसमें नौ किलो 200 ग्राम गांजा भरा मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) एवं मोटर साइकिल कुल कीमत एक लाख 50 हजार रुपए की जब्त कर थाना बरोही में अपराध क्र.31/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। अपराध के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासा होने की संभावना है।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक बृजमोहन भदौरिया, सउनि बृजेश सिंह कुशवाह, आरक्षक समरजीत सिंह राजावत, अरविन्द रावत, जयशंकर चौहान, ओमवीर सिंह, अभिमन्यु सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।