मानहड़ में चल रही भागवत कथा में राजा परीक्षित और कलयुग के प्रवेश की हुई कथा

भिण्ड, 06 मई। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम मानहड़ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रज्जन भदौरिया के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिवस कथा वाचक श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषणदास महाराज ने अपने श्रीमुख से राजा परीक्षित की कथा का वर्णन किया, वहीं कलयुग के प्रवेश की कथा सुनाई। महाराजश्री ने कहा कि ग्राम मानहड़ के लोग बड़े ही भजनानंदी हैं, अभी हाल ही में मानहड़ में चार भागवत कथाएं संपन्न हुईं और मेरी इसी महीने में ये दूसरी कथा है। प्रभु ने हमें जो कान दिए हैं, ये बुराई, ईष्र्या सुनने के लिए ही नहीं, बल्कि भगवत कथा और प्रवचन सुनने के लिए भी दिए हैं, इसलिए सदैव ईश्वर के भजनों के साथ इस संसार रूपी भवसागर को पार किया जा सकता है।
भागवत कथा में आज सम्मिलित होंगे रावतपुरा सरकार
ग्राम मानहड़ में चल रही भागवत कथा में सम्मिलित होने के लिए लहार क्षेत्र के रावतपुरा धाम सरकार के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रविशंकर महाराज सात मई को पधारेंगे और भागवत कथा का रसपान और आशीर्वचन देंगे।