धौरका में 29 कुण्डीय श्रीराधा-कृष्ण महायज्ञ 18 मई से, तैयारियां प्रारंभ

भिण्ड, 06 मई। दबोह क्षेत्र के ग्राम धौरका में श्रीश्री राधाकुण्ड श्री नागेश्वर धाम आश्रम पर आगामी 18 से 28 मई तक 29 कुण्डीय श्रीराधा-कृष्ण विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इस विशाल महायज्ञ में कोई अव्यवस्था न रहे, इसलिए कमेटी तथा ग्रामीणजनों के बीच निरंतर बैठकों का दौर जारी है। धौरका में आयोजित होने वाले इस विशाल महायज्ञ में कई विख्यात विद्वान संत-महात्माओं के आशीष वचन के साथ दर्शन प्राप्त होंगे। 29 कुण्डीय श्रीराधा-कृष्ण महायज्ञ के दौरान कथा व्यास दीदी प्रियंका शास्त्री के मुख से संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई जाएगी। यज्ञ के सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न कराए जाएंगे।
इस दौरान यज्ञ प्रबंधक चंद्रशेखर कुशवाहा भगतजी ने बताया कि महायज्ञ के दौरान सुबह सात से 11 बजे तक यज्ञ हवन आदि, दोपहर 12 से तीन बजे तक प्रवचन तथा तीन बजे से शाम सात बजे तक श्रीमद् भगवत कथा आयोजित की जाएगी। शाम सात बजे से भण्डारा तथा रात्रि आठ बजे से श्रीरामलीला का आयोजन होगा। स्थानीय संत महात्माओं के सानिध्य में श्रीश्री राधाकुण्ड श्री नागेश्वरधाम आश्रम में आयोजित होने वाले विशाल श्रीराधा-कृष्ण महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर रणकौशला देवी मन्दिर से धौरका आश्रम तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ में समस्त दुकानदारों को भोजन, पानी, लाइट एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था रखी जाएगी, इस विशाल महायज्ञ में 28 मई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कोरोनाकाल के पश्चात धौरका गांव में होने जा रहे इस विशाल महायज्ञ को लेकर समूचे क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह है।