समाजसेवा किसी क्षेत्र विशेष में रहकर नहीं की जा सकती : अनिल शर्मा

 ब्लॉक समन्वयक शर्मा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित

भिण्ड, 05 मई। समाजसेवा किसी क्षेत्र विशेष में रहकर नहीं की जा सकती, हमें जो जिम्मेदारी दायित्व जिस क्षेत्र के लिए मिलता है उस क्षेत्र में समर्पण लगन मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर प्रतिमान खड़े करना चाहिए, जिससे आने वाले लोगों को एक मार्गदर्शन मिले, सच्चा समाज सेवक वही है जो किसी क्षेत्र विशेष में सीमित होकर ना रहे और वह निरंतर समाजसेवा में संलग्न रहे। विगत छह वर्षों से जयप्रकाश शर्मा ने रौन में कई विकास के कार्यों में सहयोग किया है और मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मिले निर्देशों को पूर्ण करके विकास खण्ड में सक्रिय सहभागिता निभाई है, जयप्रकाश शर्मा परिषद के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों मे सक्रीय रूप से कार्य कर रहे है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी अनिल शर्मा ने गोरई स्थित कान्हा उत्सव वाटिका में स्थानांतरण विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड रौन के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा का स्थानांतरण होने पर जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाएं, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरोमन सिंह राजावत ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य अरविंद मिश्रा, जअप के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, पहलवान सिंह भदौरिया, शशिकांत शर्मा, दिनेश जैन, सुनील कुमार चतुर्वेदी, मनोज पाठक मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीबाबू निराला एवं आभार बाल कल्याण समिति के सदस्य प्रेम नारायण बरुआ ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का आयोजन नवांकुर संस्थाएं नरेश प्रसाद त्यागी, बीपी त्यागी, डॉ. शिवेन्द्र सिंह, प्रेम नारायण बरुआ, रामवीर सिंह राजावत एवं परामर्शदाता हरीबाबू निराला, श्रीमती निशा राजावत, अनिल बोहरे, प्रमोद तिवारी, रमाकांत दीक्षित द्वारा किया गया। ब्लॉक रौन के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा का स्थानांतरण विकास खण्ड मेहगांव में किया गया। विकास खण्ड समन्वयक लहार सुनील कुमार चतुर्वेदी अब विकास खण्ड रौन का कार्य देखेंगे।

इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि निश्चित तौर पर उनके जाने पर रिक्तता का भाव विकास खण्ड में आएगा, लेकिन सुनील कुमार चतुर्वेदी पूर्व से इस विकास खण्ड में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, इसलिए पूरा विश्वास है कि वह आने वाले दिनों में विकास खण्ड में शासन की मंशा अनुरूप बेहतर कार्य करेंगे। शासन की प्रक्रिया है, जिसके तहत इधर-उधर जाना पड़ता है, कहा भी जाता है कि समाजसेवा किसी क्षेत्र विशेष में बंध कर नहीं की जा सकती, इसलिए हमें जो जिम्मेदारी मिलती है उसका निर्वहन ईमानदारी से करें।
प्राचार्य अरविन्द मिश्रा ने सराहना करते हुए कहा कि विकास खण्ड के ग्राम समाज को प्रशासन के साथ जोड़ विकास को गति देने के महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मिल जुलकर एक बेहतर टीम की तरह कार्य किया है। वरिष्ठ समाजसेवी पहलवान सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में जयप्रकाश की सेवाएं अब मेहगांव विकास खण्ड को प्राप्त होंगी, आशा है रौन विकास खण्ड में सुनील कुमार चतुर्वेदी उसी लय में काम करेंगे, जिस लय में जयप्रकाश शर्मा काम करते रहे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी शशिकांत शर्मा ने कहा कि ट्रांसफर एक प्रक्रिया है, हमें इसे सहज भाव से लेना चाहिए, निश्चित रूप से आने वाले दिनों में इसका लाभ रौन विकास खण्ड के साथ-साथ मेहगांव को भी मिलेगा।
समाजसेवी नरेश प्रसाद त्यागी ने कहा कि शर्मा का जमीनी स्तर पर आमजनों से जुडक़र कार्य करने का तरीका ओर उनकी समस्यों के समाधान हेतु बहुत ही बेहतर तरीके से कार्य करते। पूर्व प्राचार्य एवं बीईओ वीपी त्यागी ने कहा कि समाज के बीच पहुंचकर सराहनीय कार्य किए। आपकी नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह ने अपने काव्यपाठ मुक्तक से शर्मा को भावभीनी विदाई दी।
नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों ने शर्मा के साथ कार्य करने के अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान शर्मा कों शॉल-श्रीफल, प्रतीक चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तथा सुनील कुमार चतुर्वेदी का स्वागत किया गया। समस्त नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, परामर्शदाता सीएमसीएलडीपी एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्य मौजूद रहे।