भाजपा गोरमी एवं सोनी मण्डल की संयुक्त बैठक आयोजित
भिण्ड, 25 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी एवं सोनी की संयुक्त बैठक नगर के थाना रोड स्थित सत्यनारायण थापक के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता संभागीय पूर्णकालिक विस्तारक चंद्रशेखर झा एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र भदौरिया, जिलामंत्री डॉ. तरुण शर्मा, राजकुमार जैन, मण्डल अध्यक्ष सोनी जेलसिंह नरवरिया मौजूद थे। अध्यक्षता कर रहे गोरमी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की एवं स्वागत भाषण दिया।
कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए संभागीय विस्तारक चंद्रशेखर झा ने कहा कि एक कार्यकर्ता मिशन 2030 के लिए पूरी ताकत से जुड़ जाएं एवं पार्टी की जो बूथ विस्तारक योजना है, उसमें त्रिदेव एवं पन्ना प्रमुख के पन्ना समिति का इस चुनाव में महत्वपूर्ण योगदान होने वाला है, यह योजना पार्टी की जीत का आधार होगी। इसलिए हम सबको पूरी ताकत से अपने-अपने बूथ केन्द्र पर पन्ना प्रमुख समिति का जल्दी से जल्दी जो कार्य चल रहा है उसको पूरा करना है, इसके साथ-साथ पार्टी की जो गरीब कल्याण की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं, हमें उनका प्रचार-प्रसार भी हर मतदाता तक करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार प्रकट सोनी मण्डल के महामंत्री नृत्यगोपाल शर्मा ने किया। बैठक में वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, दलवीर सिंह तोमर, मुकेश यादव, मनीष अग्रवाल, रामवीर गुर्जर, शिवराज यादव, मण्डल कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रताप नरवरिया, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाहा, आईटी एक्सपर्ट मोनू शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, केदार सैनी, गोपाल नरवरिया, नाथू पटेल, मोनू परमार, रविन्द्र यादव, रिंकू दीक्षित, अरविंद जैन, राहुल कटारे, उत्तम शुक्ला, हरिप्रकाश पाराशर, बृजकिशोर थापक, रवि सोनी, मुकेश थापक, विधिराम कटारे, बीटू यादव, जयवीर बघेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।