पीएम आवास ग्रामीण अंतर्गत जिले में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 24 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 1739 आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। जिले स्तर का कार्यक्रम जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रीवा जिले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के 4.11 लाख आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम एवं उद्बोधन का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष में देखा एवं सुना गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड मनोज कुमार सरियाम ने जानकारी दी कि जिले की अन्य जनपद पंचायतों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के गृह प्रवेश कार्यक्रम देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, जिला पंचायत भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, अध्यक्ष जनपद पंचायत भिण्ड श्रीमती सरोज बघेल, सीईओ जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, आवास के हितग्राही सम्मिलित हुए।