दबोह में कौंच तिराहा वाला हाईमास्क टॉवर गिरा, कोई जनहानि नहीं

भिण्ड, 24 अप्रैल। नगर परिषद दबोह द्वारा लगाया गया हाईमास्क टावर सोमवार को एक हवा के झोंके से धाराशाही हो गया। जिसके चपेट में दो मोटर साइकिल आने से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.ए.2641 महेश कुमार पुत्र रामदास दौहरे निवासी ग्राम पीपरी, थाना दबोह तथा दूसरी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.जे.0384 नीरज पुत्र विद्याराम जाटव निवासी ग्राम सोहन थाना पण्डोखर की बताई जा रही हैं। फिलहाल नगर परिषद कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं ओर टावर के रिपेरिंग का काम शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि नगर परिषद दबोह ने कौंच तिराहा पर एक हाईमास्क टावर लगवाया था, जो काफी पुराना हो गया था। नगर परिषद द्वारा उस टावर की आज रिपेरिंग कराई जा रही थीं। उसी टावर के नीचे कुछ सब्जी विक्रेता तथा अन्य लोग अपनी दुकानों पर बैठे थे। जैसे ही हवा में टावर हिला तो वहां से लोग भाग खड़े हुए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।