भिण्ड, 24 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी गोहद सौरव कुमार द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में सोमवार को गोहद चौराहा थाना पुलिस ने दुर्घटना के मामले में फरार स्थाई वारंटी हरजिंदर पुत्र धीरसिंह निवासी मोती का पुरा को बूटीकुईयां से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.66/17 धारा 279, 337, 338 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी, प्रधान आरक्षक मनोज शुक्ला, आरक्षक मानसिंह, अमरदीप की सराहनीय भूमिका रही।