कट्टा-कारतूस सहित तीन युवक गिरफ्तार

भिण्ड, 24 अप्रैल। जिले के शहर कोतवाली, देहात थाना एवं लहार थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों से कट्टा कारतूस सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें दाखिल हवालात कर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार की रात करीब 10.30 बजे मेला के पास स्थित हाथी गड्ढा के निकट से दीपू उर्फ दीपक शर्मा निवासी पुरानी बस्ती के कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। उधर देहात थाना पुलिस ने सोमवार को दोपहर बीटीआई रोड स्थित डाइट स्कूल के पीछे छोटू उर्फ बराठा उर्फ अंकित भदौरिया निवासी पार्थ मुहल्ला बस स्टेण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया है। उधर लहार पुलिस ने भाटनताल स्थित सुलभ शौचालय के पास से मनोज बघेल निवासी वार्ड क्र.15 लहार एवं सचिन उर्फ छोटू बघेल निवासी वार्ड 15 लहार को एक जिंदा कारतूस एवं 315 बोर के देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।